VIDEO: आगोमनी कार्यक्रम के साथ दुर्गा पूजा की शुरुआत, कलाकारों ने दी भव्य प्रस्तुति - धनबाद न्यूज
दुर्गा पूजा 2022 को लेकर हर तरफ धूम है. खासकर बंगाली समुदाय के लोगों में इसका अलग उत्साह है. धनबाद में बंगाली वेलफेयर सोसायटी (Bengali Welfare Society Dhanbad) की ओर से नवरात्रि (Navratri 2022) के पहले दिन आगोमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम हीरापुर लिंडसे क्लब में किया गया. जिसमें सोसायटी के कलाकारों ने कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति दी. सोसायटी की महिला प्रतिनिधि ने बताया कि महालया के साथ ही मन में दुर्गा पूजा को लेकर उल्लास और खुशी आ जाती है लेकिन, पूजा के बाद मां की विदाई हो जाती है. विदाई के समय को जो मन को दुःख होता है. उसी दुख और बिरहा को इस कार्यक्रम में नाट्य के माध्यम से दर्शाया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST