देखें Video: धनबाद के वाशरी प्लांट में 10 लाख की लूट - Dhanbad news
धनबाद: रविवार की देर रात बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में स्थित प्रशांत तुलसियान की वाशरी प्लांट में अज्ञात अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम (Looted in Dhanbad washery plant) दिया है. बताया जा रहा है कि प्लांट में तैनात सुरक्षाकर्मियों को अपराधियों ने हथियार के बल पर बंधक बनाया. इसके बाद लूटपाट की. सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि करीब दस लाख रुपये की संपत्ति लूट कर अपराधी फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद बरवाअड्डा थाना की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है. शीघ्र घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST