कोडरमा में खास ओ आम ने खेली होली, उपायुक्त ने दी शुभकामना - कोडरमा के बागीटांड स्टेडियम में होली
कोडरमा: कोडरमा में शुक्रवार को हर तरफ होली की धूम दिखाई दी. क्या आम, क्या खास हर किसी के चेहरे रंग बिरंगे नजर आ रहे थे. कोडरमा में डीसी आदित्य रंजन, एसडीओ मनीष कुमार समेत अन्य आला अधिकारी सुबह से ही होली के रंगों में रंगे हुए नजर आ आए और सभी के चेहरे अलग-अलग रंगों के गुलाल से रंगे थे. अधिकतर ने कोडरमा के बागीटांड स्टेडियम में जिले के आला अधिकारियों के साथ होली मनाई और एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली की बधाई दी. इस मौके पर कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन ने जिले वासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST