VIDEO: रांची के बंद खदान में लगी आग, इलाके में मची अफरा तफरी - केडीएच कोयला खदान
रांची के खलारी कोयलांचल क्षेत्र के एनके एरिया की बंद केडीएच कोयला खदान में बुधवार, 16 फरवरी को अचानक आग लग गई थी. इससे खलारी में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने अगलगी की सूचना सीसीएल अधिकारियों को दी. खलारी पुलिस और सीसीएल के अधिकारी एनके एरिया पहुंचकर आग आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया था. अब आग पर लगभग काबू पा लिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST