आजादी का अमृत महोत्सवः पंजाब रेजीमेंट ने निकाली साइकिल रैली, स्कूली बच्चों ने बुलंद किया भारत माता की जय का घोष
रामगढ़ः आजादी के 75 साल पूरे होने पर भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है. इसके तहत तमाम सरकारी विभाग और संगठन कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. इसके तहत भारतीय संस्कृति के गौरवशाली इतिहास को स्मरण किया जा रहा है. आजादी का अमृत महोत्सव की आधिकारिक यात्रा 12 मार्च 2021 को शुरू हुई, जो कि 75 सप्ताह के बाद हमारी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर 15 अगस्त 2023 पर समाप्त होगी. इस कड़ी में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर द्वारा रामगढ़ छावनी से एक साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया. पंजाब रेजीमेंट सेंटर से निकलकर साइकिल रैली डीएवी बरकाकाना स्कूल पहुंची. यहां स्कूल की प्राचार्य स्टाफ और बच्चों ने जोरदार स्वागत किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST