झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

'वर्क फ्रॉम होम' के ऑफर से बचकर...युवती, फर्जी पुलिस और वकील मिलकर बेरोजगारों के साथ खेल रहे हैं ठगी का नया खेल

By

Published : Jun 24, 2021, 12:21 PM IST

रांची: लॉकडाउन में बेरोजगार हुए युवक जो ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम की नौकरी खोज रहे हैं वैसे लोग साइबर अपराधियों के निशाने पर हैं. ठगी का यह खेल बिल्कुल नया है. वर्क फ्रॉम होम के नाम पर बेरोजगारों की बची हुई थोड़ी बहुत कमाई पर भी साइबर अपराधी डाका डाल रहे है. स्मार्ट तरीके से बात करने वाली युवती, फर्जी पुलिस और वकील मिलकर ये पूरा खेल खेलते हैं. नौकरी नहीं होने के कारण लोग जल्दी ही इस जाल में फंस जाते हैं. साइबर अपराधी फर्जी कंपनी के नाम पर लोगों से संपर्क करते हैं. फर्जी तरीके से एग्रीमेंट भी कराया जाता है. इसमें पूरे खेल में सभी लोग फर्जी होते हैं. बेरोजगार युवकों को बेवकूफ बनाकर साइबर अपराधी ये पूरा खेल खेलते हैं. फर्जी एग्रीमेंट को सही साबित करने के लिए साइबर अपराधी वकील और पुलिस अधिकारी की फेक आईडी बनाकर उसका इस्तेमाल करते हैं. उसी नंबर से फोन कर युवकों को धमकी दिलवाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details