झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

VIDEO: एक महीने में 30 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी, सीएम ने सदन में की घोषणा

By

Published : Mar 23, 2022, 10:47 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को विधानसभा के अंदर कई घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि 7267 स्थाई पदों की नियुक्ति के लिए अधियाचना दी जा चुकी है. 2598 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया है. एक माह के भीतर 30 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी. अब राज्य में भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत ही जमीन का अधिग्रहण होगा. सभी विधायकों के लिए आवास का निर्माण होगा. संथाल परगना के 4 जिलों में गंगा नदी का पानी सप्लाई किया जाएगा. 100 यूनिट तक बिजली बिल आने पर एक भी पैसा नहीं लिया जाएगा. अब 250 वर्ग फीट की तुलना में 350 वर्ग फीट पर बनाए गए मकान पर होल्डिंग टैक्स नहीं लिया जाएगा . इससे 85,000 गरीब परिवारों को राहत मिलेगी. प्राइवेट स्कूलों के समतुल्य सभी जिलों में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जाएगा. 12 जिलों में अगले सेशन से ही पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है. चंद माह के भीतर टूरिस्ट का मूवमेंट दिखने लगेगा. पर्यटन नीति के तहत कई योजनाओं को धरातल पर उतारना है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details