झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: देखिए, एक्सीडेंट में धू-धूकर जली बाइक - हादसे में बाइक जल गयी

By

Published : Jan 25, 2022, 10:12 PM IST

गिरिडीह में बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड तिरला मोड़ में मंगलवार को देर शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. इसमें एक युवक की मौके पर हीं मौत हो गई जबकि हादसे में बाइक जल गयी, जिससे बाइक धू-धूकर जलकर राख हो गयी. घटना के बाद कुछ पल के लिए अफरातफरी का माहौल रहा. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई. मृतक की पहचान जिला के डुमरी थाना क्षेत्र के दुधपनिया निवासी अमीरूदीन अंसारी के रूप में हुई. बताया जाता है कि वह बाइक पर सवार होकर बगोदर के तिरला ससुराल जा रहा था. इसी बीच अनियंत्रित कार ने बाइक को ठोकर मार दी. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक में आग लग गई और पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गया. इधर घटना के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल में उमड़ पड़ी. दूसरी ओर घटना के बाद कार को छोड़कर चालक एवं उसपर सवार सभी लोग फरार हो गए. गिरिडीह में रोड एक्सीडेंट में युवक की मौत हो गयी और बाइक भी जल गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details