जेएमएम महाधिवेशन में शिबू सोरेन की बहू को नहीं मिली पहली पंक्ति में जगह, सीता सोरेन बोलीं- यह समझने की बात है
जेएमएम 12वां महाधिवेशन में सोरेन परिवार के घर की कलह फिर सामने आ गई. शनिवार को रांची के सोहराय भवन में आयोजित जेएमएम कन्वेंशन में जब मंच पर शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन को बड़े दायित्व सौंपे जा रहे थे. उस दौरान कई बार नाराजगी का इजहार कर चुकी शिबू सोरेन की बड़ी बहू और विधायक सीता सोरेन को पार्टी की पहली पंक्ति में भी बैठने की जगह नहीं मिली. उन्हें दूसरे नेताओं के साथ तीसरी पंक्ति में बैठने की जगह मिली थी. बाद में सीता सोरेन ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कहने की बात नहीं है सिर्फ समझने की बात है. सभी को अपने-अपने हिसाब से समझने का अधिकार है.