निजी अस्पताल में कोरोना का इलाज महंगा! जानिए कैसे उड़ा रहे नियमों की धज्जियां? - रांची में कोरोना मरीज का इलाज
झारखंड में कोरोना ने स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति खराब कर दी है. जिस तरह से दिन-प्रतिदिन मरीज बढ़ रहे हैं, उस हिसाब से मुकम्मल स्वास्थ्य व्यवस्था सरकार की तरफ से नहीं की जा सक रही है. ऐसे में निजी स्वास्थ्य संस्थान एवं अस्पताल राज्य की जनता के लिए संजीवनी मानी जाती है. लेकिन इस महामारी में भी कई निजी अस्पताल अपनी जेब भरने की कोशिश में लगे हैं.