झारखंड का वैक्सीन बिहार के लोगों को दिया जा रहा! जानिए किसकी है ये करतूत - गोड्डा जिला के लिए आवंटित वैक्सीन बिहार के लोगों को दिया
गोड्डा के हिस्से की आवंटित कोरोना की वैक्सीन बिना किसी आदेश के मेहरमा चिकित्सा प्रभारी डॉ. अरविंद सिन्हा ने बिहार को लोगों की दी है. इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है, जिसके बाद इसकी जांच शुरू कर दी गई है. जिला के लोगों को वैक्सीन देने के बजाए उन्होंने बिहार के कहलगांव शिवनारायणपुर के विद्यालय में शिविर लगा दिया. जिला के मेहरमा चिकित्सा प्रभारी की करतूत सामने आई है. जिन्होंने झारखंड के गोड्डा जिला के लोगों को कोरोना की वैक्सीन ना देकर बिहार के कहलगांव में शिविर लगाकर वहां के लोगों के करीब 750 लोगों को वैक्सीन दी गई.