जमशेदपुर में विद्युत शवदाह गृह हुआ ब्रेक डाउन, परिजन परेशान
जमशेदपुर में जुगसलाई खरकई नदी किनारे स्थित पार्वती घाट के दोनों विद्युत शवदाह गृह में खराबी आने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पार्वती घाट प्रबंधन ने बताया कि मैकेनिक काम कर रहे हैं, जल्द विद्युत शवदाह गृह चालू हो जाएगा, यहां शव जलाने के लिए यह लकड़ियां पर्याप्त मात्रा में हैं.