ऑर्केस्ट्रा में हंगामाः आपस में भिड़े दो गुट, पत्थरबाजी में एएसआई समेत कई लोग जख्मी - मनसा पूजा
बोकारो में ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई. जिसमें कई लोगों को चोट लगी है, साथ ही चास थाना के एएसआई भी जख्मी हुए हैं. गुरुवार देर रात चास थाना क्षेत्र के तेलीडीह स्थित दास टोला में मनसा पूजा के दौरान आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम था. जिसमें अश्लील नाच और गाना को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. इसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, देखते-देखते दोनों गुट के लोग जमा हो गए और एक-दूसरे पर पत्थर बरसाने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस को स्थिति नियंत्रण में लेने में काफी परेशानी हुई. देर रात ही पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. पुलिसिया कार्रवाई से अब लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
TAGGED:
stone pelting in Bokaro