Video: देखिए, बेड़ो की धक्कामार 108 एंबुलेंस
झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सरकार मरीजों के लिए फ्री 108 एंबुलेंस सेवा प्रदान करने का दावा कर कर रही है. एंबुलेंस सेवा को सुदृढ़ करने के लिए इसे नई डिजिटल पद्धति से जोड़ा गया है. दूसरी ओर रांची जिला के लापुंग प्रखंड के ककरिया उपस्वास्थ्य केंद्र के 108 एंबुलेंस सेवा की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. लापुंग प्रखं जैसे आदिवासी बाहुल्य और पिछड़े क्षेत्र के लिए 108 एंबुलेंस सेवा लोगों के लिए जीवनदान साबित होती है. लेकिन रांची के बेड़ो में 108 एंबुलेंस सेवा बदहाल है, एंबुलेंस को धक्का देकर स्टार्ट करना होता है. एंबुलेंस के अंदर की सभी सुविधाएं दुरुस्त नहीं है. एंबुलेंस का दरवाजा ठीक से खुलता नहीं है, ना ही पायदान अच्छी है, वहीं एंबुलेंस की बॉडी में कई जगह छेद हो चुका है. इससे मरीजों को इसमें बैठने में भी डर लगता है. राजधानी रांची से लापुु़ंग की दूरी लगभग 60 किलोमीटर है. यहां से मरीजों को इलाज के लिए जंगलों से होते हुए शहर जाना पड़ता है. अगर एंबुलेंस रास्ते में खराब हो जाए तो मरीजों को कुछ भी हो सकता है. कुल मिलाकर कहा जाये तो इस वाहन में चलना किसी दुर्घटना को निमंत्रण देने जैसा है.
Last Updated : Jan 11, 2022, 10:34 AM IST