Lalu Yadav Fodder Scam: चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव पहुंचेंगे कोर्ट, देखिए अभी वहां क्या है माहौल - लालू यादव चारा घोटाला
रांची: 950 करोड़ रुपए के चारा घोटाला केस में डोरंडा ट्रेजरी से निकासी मामले में आज CBI की विशेष अदालत फैसला सुनाएगी. इस मामले में आज राजद सुप्रीमो लालू यादव भी आरोपी हैं. उनके साथ-साथ 98 अन्य आरोपियों के भाग्य का भी आज फैसला होगा है. आज राजद सुप्रीमो लालू यादव 11:00 बजे स्टेट गेस्ट हाउस से व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में हाजिर होने के लिए निकलेंगे. कोर्ट में उनके साथ राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी , श्याम रजक, जयप्रकाश यादव और भोला यादव मौजूद रहेंगे. हालांकि अभी तक मीसा भारती के कोर्ट परिसर पहुंचने को लेकर सस्पेंस बरकरार है. लालू के मामले की सुनवाई को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कोर्ट में परिसर में इस वक्त सुरक्षा और अन्य चीजों को लेकर किस तरह का माहौल है इसका जायया लिया हमारे ब्योरो चीफ राजेश कुमार सिंह ने.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST