चलती ट्रक में अचानक लगी आग, सबकुछ जलकर खाक - दुमका में आग लगने की खबर
दुमका के बासुकीनाथ-कैराबनी मुख्य मार्ग पर बाराटांड़ गांव के पास अचानक चलती ट्रक में आग लग गई. जिससे ट्रक सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने जरमुंडी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.