बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- सत्ता बदलने दीजिए, झारखंड में भी चलेगा बुलडोजर - झारखंड विधानसभा बजट सत्र
रांचीः बाबूलाल मरांडी ने राज्य में कानून व्यवस्था की लचर स्थिति के लिए हेमंत सरकार को दोषी बताया है. उन्होंने कहा कि अब हालात यह है कि घर से बाहर जाने वाले लोग किसी पहरेदार को घर की रखवाली के लिए रखकर जाएं, नहीं तो हेमंत सोरेन के गुंडे घर का ताला तोड़कर दखल कर लेंगे और फर्जी कागज बनाकर अपनी दावेदारी करने लगेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है. बाबूलाल मरांडी ने अधिकारियों के इशारे पर हेमंत सोरेन के लोगों द्वारा इस तरह के काम किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार बदलते ही बुलडोजर चलेगा. उन्होंने कहा कि इस सरकार को करना धरना कुछ है नहीं मगर लोगों को लड़ाने का काम जरूर कर रही है.कभी भाषा विवाद तो कभी स्थानीयता के मुद्दे पर सरकार लोगों को बरगलाने का काम करती रही है. लेकिन जनता अब जान गई है कि इस सरकार को जो लड़ाने के सिवा कुछ नहीं इसे करना है.ऐसे में सरकार के विरुद्ध संघर्ष और तेज होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST