चाईबासा: झारखंड विधानसभा की जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति ने जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने समिति द्वारा तारांकित विषयों से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन समिति के समक्ष उपलब्ध करवाया गया. बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष डॉ. सरफराज अहमद ने की. इसमें समिति सदस्य और गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-चाईबासा में लोगों के लिए खुलेगा रेलवे ओवरब्रिज, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उद्घाटन करने गुरुवार को आ रहे प. सिंहभूम
3 सालों के कार्यों की समीक्षा
बैठक के बाद समिति के सभापति डॉ. सरफराज अहमद ने बताया कि समिति का दायित्व है कि नियमित रूप से स्थल का दौरा करें और यह सुनिश्चित करें कि संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल से कैसे विकास करते हुए इससे आमजनों को जोड़ा जाए. उन्होंने बताया कि समिति की ओर से विगत 3 वर्षों के कार्यों की समीक्षा कर कार्यों के प्रगति का अध्ययन भी किया जा रहा है.
सरफराज अहमद ने बताया कि जिला परिषद पंचायती राज समिति पिछले तीन सालों में किस विभाग में क्या कार्य हुआ है, क्या नहीं हुआ है. विभागों को क्या-क्या कार्य करना था. इन सभी चीजों की विस्तार से समीक्षा कर रही है. आगे कहा कि किसी भी विभाग के पदाधिकारियों को शक्ति कोई देता नहीं है, बल्कि शक्ति उन्हें स्वयं लेना पड़ता है और पंचायती राज संस्था इतना बड़ा कार्य है. जिसमें केंद्र में कोई भी सरकार रहती है. वो खुद चाहती है कि जमीनी स्तर से इसमें फैसला लेने का अधिकार हो. इसी को लेकर पंचायती राज सिस्टम बनाया गया है. यहां का चुनाव अभी होना बाकी है. जो कि बहुत जल्द पूरा होगा. चुनाव के द्वारा मुखिया चुने जायेंगे. इसके बाद जो उनका कार्य और अधिकार है. उसमें उन्हें पूरी तरह छूट दी जायेगी.
पर्यटन के लिए चुनिदों जगहों का दौरा
समिति के सदस्य सह गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल ने कहा कि कमेटि राज्य के उन चुनिंदा जगहों का दौरा कर रही है. जहां पर पर्यटन को लेकर काफी संभावनाएं हैं. इसके अलावा संस्था को कैसे सशक्त किया जाये. इसको लेकर भी कमेटि के द्वारा चिंतन किया जा रहा है. आगामी नवंबर-दिसंबर में यहां चुनाव संपन्न हो सकता है या नहीं, इसपर जिला की क्या तैयारी है. परिसीमन हुआ है या नहीं, पूरी तरह बुकलिस्ट तैयार है या नहीं. इन सभी चीजों को लेकर भी कमेटी प्रयास कर रही है कि सरकार को सुझाव दे कि लंबित चुनाव को हम कैसे पूरा करा सकते हैं. इसके अलावा ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन हो रहा है कि नहीं, लोगों की जो इच्छा है कि काम हमारे क्षेत्र में हमारे जरूरत के अनुसार हो. उसको सरकारी स्तर पर पूरा किया जा रहा है या नहीं. इन सब चीजों को भी हम देख रहे है.
बैठक में कौन-कौन थे शामिल
बैठक में मुख्य रूप से जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार बख्शी, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, मझगांव विधायक निरल पुर्ति, प्रभारी अपर उपायुक्त एजाज अनवर आदि उपस्थित थे.