चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला के अत्यंत नक्सल प्रभावित इलाके टोकलो थाना क्षेत्र अंतर्गत झरझरा में एक अज्ञात युवक का शव मिला है. प्रथम दृष्टया ही साफ हो रहा है कि युवक की हत्या की गई है. युवक के गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर किया गया है. मृतक के शरीर पर कई जगह जख्मों के निशान हैं. मृतक की उम्र 25 साल बताई जा रही है. युवक की हत्या कर उसे सड़क पर फेंक दिया गया है. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, लोग काफी डरे सहमे हैं.
इसे भी पढ़ें:नक्सलियों ने गोली मारकर की ग्रामीण की हत्या, शव के पास फेंके पर्चे
जांच में जुटी पुलिस:घटना के बाद मंगलवार की सुबह लोगों ने शव देखा तो क्षेत्र में दहशत फैल गयी. युवक के शरीर के कई हिस्सों जैसे गर्दन, चेहरा, पेट और अन्य जगहों पर धारदार हथियार से दर्जनों वार किए गए हैं. घटना स्थल पर काफी खून फैला हुआ है. जिससे पता चलता है कि हत्या उसी स्थान पर की गई. अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पांच दिनों पहले नक्सलियों ने की थी एक हत्या:जिला में नक्सलियों की हरकत बढ़ने लगी है. 4-5 दिन पहले जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बरकेला पंचायत के पासुबेड़ा गांव में नक्सलियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. ग्रामीण की हत्या कर शव के पास नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका था. अब फिर से जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हुई ऐसी घटना के बाद लोग दहशत में हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि नक्सलियों ने ही घटना को अंजाम दिया है.