चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर मुख्य सड़क मार्ग पर केडिया पेट्रोल पंप के पास एक घर में काम करने के दौरान जमीन में दबा बम विस्फोट हो गया. इससे एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.
कुदाल के प्रहार से बम विस्फोट
जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर के केडिया पेट्रोल पंप के पास रम्मी नामक एक व्यक्ति के घर में वाईपी गांव के 25 वर्षीय राजू कुमार नायक जमीन समतल करने का काम कर रहा था. इस दौरान राजू कुदाल से मिट्टी को हटाने का काम कर रहा था. उसी दौरान जमीन में दबा बम कुदाल के प्रहार से विस्फोट हो गया. बम विस्फोट होने के कारण कुदाल दो टुकड़ा हो गया और राजू गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल को किया गया अस्पताल में भर्ती
घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने राजू को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. इधर, घटना की सूचना पाकर चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घायल से पूछताछ करने के साथ उसे बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था कराते हुए चाईबासा भेज दिया. जिसके बाद थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल की.
इसे भी पढे़ं-नदी से मिला एक शख्स का शव, नहीं हो सकी है शिनाख्त
बम निरोधक दस्ता कर रही है जांच
इस दौरान चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि बम विस्फोट से 25 वर्षीय एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ है. इलाज के लिए उसे चाईबासा सदर अस्पताल भेजा गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि जिस जमीन पर मजदूर मिट्टी समतल करने का काम कर रहा था. उस जमीन को बम निरोधक दस्ता की तरफ से जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.