झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नोवामुंडी प्रखंड को बनाया जाएगा आदर्श प्रखंड, जिला प्रशासन ने किया कार्यशाला का आयोजन - west Singhbhum administration

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में नोवामुंडी प्रखंड को आदर्श प्रखंड बनाने के लिए जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया.

नोवामुंडी में कार्यशाला

By

Published : Oct 17, 2019, 10:39 PM IST

चाईबासा: भारत सरकार के केंद्रीय इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने नोवामुंडी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रखंड को आदर्श प्रखंड बनाने का निर्देश दिया था. इस्पात मंत्री के इस निर्देश को अमलीजामा पहनाने के लिए उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

देखें पूरी खबर


जिला प्रशासन कर रहा कई योजनाओं का क्रियांवन
इस संदर्भ में उप विकास आयुक्त ने बताया कि भारत सरकार के केंद्रीय इस्पात मंत्री ने नोवामुंडी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रखंड को आदर्श प्रखंड बनाने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने कहा था कि यह पूरा प्रखंड लौह अयस्क खनन क्षेत्र के लिए जाना जाता है. सरकार और कंपनियों को यहां से अच्छे राजस्व की प्राप्ति होती है लेकिन यहां पर अभी भी गरीबी एवं समस्या विद्यमान है. ऐसे में इस क्षेत्र का गरीबी दूर करने के लिए उप विकास आयुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन इस क्षेत्र में कई योजनाओं का क्रियांवित कर रही है.

ये भी पढ़ें: धनबाद में कांड्रा पावर ग्रिड का सीएम रघुवर दास करेंगे उद्घाटन, 8, 833 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात


सीएसआर मद से टाटा स्टील और सेल कर रही है सहयोग
इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन ने निम्न स्तर पर भी विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड की सभी 18 पंचायतों में एक-एक वोलंटियर को नियुक्त किया है. पंचायतों में किए जा रहे इनके कामों का प्रतिवेदन जिला प्रशासन को भेजा जाएगा. उसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. डीडीसी ने बताया कि इस कार्य में सीएसआर मद से टाटा स्टील और सेल का सहयोग भी मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: बीसीसीएल के ग्लोबल टेंडर में घोटाले का आरोप, करोड़ों के टेंडर का सीएमडी जानकारी नहीं

प्रखंड में उत्पादक समिति का किया जाएगा गठन
उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता यह है कि लोग अपनी आमदनी कर गांव के लिए राजस्व कैसे विकसित करें इस पर जोर दिया जाए. इस कार्य के लिए प्रखंड में उत्पादक समिति का गठन, कौशल विकास केंद्र के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षित करने के साथ विद्यालय, अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र आदि आदर्श के रूप में स्थापित हो इसका प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details