चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस को प्रतिबंधित पीएलएफआई नक्सली संगठन के एरिया कमांडर की भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस को हथियार, कारतूस के साथ दैनिक उपयोग सामग्री बरामद हुई है.
पुलिस को प्रतिबंधित पीएलएफआई नक्सली संगठन के एरिया कमांडर नोएल सांडी पूर्ती के दस्ते का बंदगांव थाना के किता-टेंगरिया क्षेत्र में भ्रमण करने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद बंदगांव थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पुलिस की टीम को देखकर पीएलएफआई नक्सली भागने लगे. सुरक्षबलों ने घेराबंदी कर नक्सलियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन नक्सली जंगल और पहाड़ी क्षेत्र का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे.