चाईबासाः सिंहभूम संसदीय क्षेत्र में 12 मई को वोटिंग होनी है. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. चाईबासा टाटा कॉलेज मैदान से सारंडा और पोड़ाहाट के नक्सल प्रभावित इलाकों को चिन्हित कर अति संवेदनशील बूथों पर हेलीकॉप्टर के जरिए मतदान कर्मियों को क्लस्टर तक भेजा गया. सभी मतदान कर्मियों अपने अपने ईवीएम मशीन व विविपैट के साथ रवाना हुए.
हेलीकॉप्टर से भेजे गए मतदानकर्मी इस दौरान जिले के अति संवेदनशील लगभग 20 क्लस्टरों के लिए मतदान केंद्र के कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया. वहीं, कुछ मतदान कर्मियों को चार पहिया वाहन से भी भेजा गया है. हेलीकॉप्टर से मतदान केंद्रों तक भेजे गए मतदानकर्मियों ने कहा कि वे काफी उत्साहित हैं. उन्हें पहली बार हेलीकॉप्टर पर बैठने का मौका मिल रहा है. इसके साथ ही उनके परिजन भी इस बात से काफी खुश है.
सारंडा और पोड़ाहाट के चिन्हित सभी बूथ जंगल और पहाड़ों के बीच घोर नक्सली क्षेत्रों में है. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने मतदान से 2 दिन पहले कई बूथों को सुरक्षा की दृष्टि से बदलाव भी किए हैं. जिला प्रशासन की मानें तो शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न करवाने को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं. किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. जिला प्रशासन नक्सल प्रभावित इलाकों में चुनाव संपन्न करवाने को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से छोटी से छोटी बातों का भी ध्यान रख रही है.
ये भी पढ़ें-धनबाद में सीएम रघुवर दास ने जनसभा को किया संबोधित, खाली रही सैकड़ों कुर्सियां
जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न करवाने को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों के 20 क्लस्टर में मतदान कर्मियों को हेली ड्रॉपिंग से क्लस्टर तक भेजा जा रहा है. इसके साथ ही साथ सभी मतदान केंद्रों पर सीपीएमएफ की तैनाती की गई है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने को लेकर सीआरपीएफ के जवानों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.