झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अलग कोल्हान राज की मांगः ग्रामीणों का पुलिस पर हमला और पथराव, जवाबी कार्रवाई में लाठीचार्ज और आंसू गैस से भीड़ को खदेड़ा

चाईबासा में अलग कोल्हान राज की मांग को लेकर ग्रामीणों ने थाना का घेराव किया और पुलिस पर पथराव किया है. इसके अलावा उग्र ग्रामीणों ने लाठी डंडे से पुलिस पर हमला भी कर दिया. जिससे कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. इसके जवाब में पुलिस ने ग्रामीणों पर आंसू गैस छोड़े और लाठीचार्ज भी किया है. जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर किया गया. घटना को लेकर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने अजय पाडिया सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

villagers gheraoed police station and pelted stones at policemen In Chaibasa demanding separate Kolhan state
villagers gheraoed police station and pelted stones at policemen In Chaibasa demanding separate Kolhan state

By

Published : Jan 23, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 10:26 PM IST

चाईबासाः कोल्हान अलग राज की मांग करने और गैर कानूनी तरीके से नियुक्ति पत्र वितरित करने के मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुफ्फसिल थाना का घेराव किया है. 100 से ज्यादा संख्या में परंपरागत हथियारों के साथ लैस होकर ग्रामीण मुफस्सिल थाना पहुंचे. ग्रामीणों ने थाना का घेराव किया और पुलिस पर पथराव किया है. इसके अलावा उग्र ग्रामीणों ने लाठी डंडे से पुलिस पर हमला भी कर दिया. जिससे कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. इसके जवाब में पुलिस ने ग्रामीणों पर आंसू गैस छोड़े और लाठीचार्ज भी किया है.

इसे भी पढ़ें- ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर 3 आरोपियों को छुड़ाया, एक पुलिसकर्मी को बनाया बंधक

चाईबासा में अलग कोल्हान राज की मांग को लेकर ग्रामीणों ने थाना का घेराव किया और पुलिस पर पथराव किया है. इसके अलावा उग्र ग्रामीणों ने लाठी डंडे से पुलिस पर हमला भी कर दिया. पुलिस ने उग्र भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैस को गोले दागे, इसके बाद भी जब ग्रामीण नहीं माने तो उनपर लाठियां बरसायी गयीं. पुलिस की इस जवाबी कार्रवाई के बाद भीड़ को तितर-बितर किया गया. जिसके बाद स्थिति पर नियंत्रण किया जा सका है. इस घटना में 5 पुलिकर्मी जख्मी हुए हैं, जिसमें मुफ्फसिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक भी शामिल हैं. एक पुलिसकर्मी को तीर लगा है. जिसे इलाज के लिए टीएमएच रेफर किया गया है.

देखें वीडियो

पुलिस ने पूरे बड़ी बाजार क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले लिया है. बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को यहां तैनात किया गया है. पुलिस की ओर से लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. इसके अलावा गश्ती के लिए वज्र वाहन को भी लगाया है. फिलहाल स्थिति अभी नियंत्रण में है. इधर घटना को लेकर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने अजय पाडिया सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. ग्रामीण लादूराबासा गांव का निवासी अजय और कोबरा बटालियन का जवान की रिहाई की मांग कर रहे थे.

पारंपरिक हथियार से लैस ग्रामीण
Last Updated : Jan 23, 2022, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details