चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के कोल्हान जंगल में फिर एक बार आईईडी विस्फोट की घटना हुई है. आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण घायल हो गया है. गोईलकेरा थाना क्षेत्र के बोयपाईससांग के समीप यह घटना हुई है. वहीं घटना के बाद चाईबासा पुलिस और सुरक्षा बल चौंकन्ना हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-Blast in Chaibasa: फिर एकबार आईईडी ब्लास्ट, 10 साल के मासूम बच्चे की मौत
साइकिल का पहिया आईईडी के ऊपर पड़ने से हुआ विस्फोटःआईईडी विस्फोट में घायल ग्रामीण मधु तैसुम गोईलकेरा थाना क्षेत्र के बरायबीर गांव का निवासी है. बताया जाता है कि यह ग्रामीण अपने तीन अन्य साथियों के साथ जंगल में लकड़ी चुनने गया था. इस दौरान उसकी साइकिल का पहिया बोयपाईससांग के पास नक्सलियों द्वारा जमीन के अंदर प्लांट किए गए आईईडी बम के ऊपर पड़ गया. जिससे जोरदार आवास के साथ विस्फोट हो गया और वह घायल हो गया.
अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में घायल का चल रहा इलाजःघायल अवस्था में ग्रामीण पास के हाथीबुरु कैंप पहुंचा. जहां सुरक्षा बलों ने उसका प्राथमिक इलाज किया. उसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया है. जहां चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं.
सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी बम प्लांट करते हैं नक्सलीः बताते चलें कि सात नवंबर को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान गोईलकेरा के लेमसाडीह गांव के समीप से दो शक्तिशाली आईईडी बम बरामद किया था. जिसे बम निरोधक दस्ता ने मौके पर ही नष्ट कर दिया था. आए दिन नक्सली सुरक्षा बलों और पुलिस को निशाना बनाने के लिए इलाके में आईईडी बम प्लांट करते हैं, लेकिन कई बार क्षेत्र के ग्रामीण आईईडी की चपेट में आ जाते हैं. जिससे या तो उनकी मौत हो जाती है या वो गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं.