चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोइलकेरा थाना क्षेत्र के ग्राम हाथीबुरू से लोवाबेरा के बीच में और द्वारकुदा से इचागोरा एवं बामियाबुरू के समीप जंगल पहाड़ी क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षाबलों और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान दो आईईडी बम और पांच स्पाइक होल बरामद किया है. बरामद आईईडी बम को बीडीडीएस टीम की मदद से उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया है.
IED And Spike Holes Recovered: पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा इलाके से दो आईईडी बम और पांच स्पाइक होल बरामद, सर्च ऑपरेशन में मिली सफलता - रास्ते में गड्ढा कर लोहे का रॉड और तीर लगाया
चाईबासा पुलिस और सुरक्षा बलों को पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र के गोइलकेरा में सर्च अभियान के दौरान लगातर आईईडी बम और स्पाइक होल मिल रहे हैं. इसी क्रम में फिर सुरक्षाबलों को सफलता मिली है. गोइलकेरा से फिर दो आईईडी बम और पांच स्पाइक होल बरामद किया गया है.
11 जनवरी से जारी है नक्सल विरोधी अभियानःबता दें कि पुलिस और सुरक्षा बलों को सूचना मिली है कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं. उक्त सूचना के आधार पर 11 जनवरी 2023 से चाईबासा पुलिस और सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रहे हैं. टीम में चाईबासा पुलिस के साथ सीआरपीएफ 60 बीएन, 197 बीएन, 157 बीएन, 174 बीएन, 193 बीएन, 07 बीएन, 26 बीएन, झारखंड जगुआर की टीम, कोबरा 209 बीएन, 203 बीएन, 205 बीएन शामिल है.
गोइलकेरा थाना क्षेत्र से बरामद किए गए बम और स्पाइक होलः बताते चलें कि 27 मई 2023 से पुलिस और सुरक्षा बलों का अभियान टोन्टो थाना क्षेत्र के ग्राम तुम्बाहाका, अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र, गोइलकेरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुईड़ा और मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र जारी है. अभियान के दौरान 20 जून 2023 को गोइलकेरा थाना क्षेत्र के ग्राम हाथीबुरू से लोवाबेरा के बीच में और द्वारकुदा से इचागोरा और बामियाबुरू के आसपास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाए गए दो आईईडी (चार से पांच केजी का) और पांच स्पाइक होल बरामद किया है. स्पाइक होल के लिए रास्ते में गड्ढा कर लोहे का रॉड और तीर लगाया गया था. बरामद बम और स्पाइक होल को उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता ने नष्ट कर दिया है. वहीं पुलिस और सुरक्षा बलों का नक्सल विरोधी अभियान जारी है.