चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेला गांव के पास रविवार सुबह आईईडी बम ब्लास्ट से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई है. मृतक की पहचान 17 वर्षीय बिष्णु होनहागा के रूप में कई गई है. जानकारी के अनुसार बिष्णु सुबह के वक्त जंगल गया था. इसी दौरान नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी बम के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि आईईडी बम पर उसका दाहिना पैर पड़ गया था, जिससे उसके पैर के चिथड़े उड़ गए और घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-Blast in Chaibasa: फिर एकबार आईईडी ब्लास्ट, 10 साल के मासूम बच्चे की मौत
ग्रामीणों ने दे दी पुलिस को जानकारीःवहीं जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने फौरन घटना की जानकारी गोइलकेरा पुलिस को दी. लेकिन सुदूर जंगल होने के कारण पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना नहीं हो सकी. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस सोमवार को सीआरपीएफ जवानों की टुकड़ी के साथ घटनास्थल के लिए रवाना होगी.
आईईडी बम की चपेट में आने से अब तक सात ग्रामीणों की हो चुकी है मौतः बता दें कि नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी बम की चपेट में आने से अब तक सात ग्रामीणों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हो गए हैं. इसके साथ ही पश्चिम सिंहभूम पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस और सुरक्षा बलों ने अब तक 175 आईईडी बम को बरामद कर निष्क्रिय किया है. उसके बावजूद भी अभी भी जंगल में कई आईईडी बम हैं, जिन्हें बरामद कर नष्ट करना अभी बाकी है.
सुरक्षा बलों और पुलिस को निशाना बनाने के लिए जंगल में प्लांट किए गए हैं बमः गौरतलब हो कि पुलिस और सुरक्षा बल नक्सलियों के सफाए के लिए क्षेत्र में ऑपरेशन क्लीन चला रही है. इससे बौखलाए नक्सलियों के द्वारा पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जंगल में जगह-जगह पर आईईडी बम लगाए गए हैं. जिसकी चपेट में आने से मासूम ग्रामीणों की भी जान जा रही है.