झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासाः कोविड-19 जांच के लिए चलाया गया विशेष अभियान, लगभग 14 हजार लोगों की होगी जांच

पश्चिमी सिंहभूम जिले में विगत दिनों त्योहारों में लोगों के समागम को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत 14 हजार लोगों की जांच कराने का लक्ष्य रखा गया है.

special campaign for covid test in chaibasa
कोविड-19 के लिए चलेगा विशेष अभियान

By

Published : Oct 31, 2020, 12:25 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में विगत दिनों त्योहारों में लोगों के समागम को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 जांच के लिए दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है. कोविड-19 टास्क फोर्स की ओर से लिए गए निर्णय के अनुसार शनिवार और रविवार को जिले के सभी पंचायतों और नगर निकायों में एक अभियान चलाकर लगभग 14 हजार लोगों की जांच कराने का लक्ष्य रखा गया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-नक्सली हमले में घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से लाया गया रांची, मेडिका अस्पताल में चल रहा है इलाज

दुर्गा पूजा और दशहरा के दौरान लोगों का समागम

उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि पिछले दिनों दुर्गा पूजा और दशहरा के दौरान लोगों का समागम हुआ है. संभव है कि संक्रमण का दायरा बढ़ा हो, इसलिए शनिवार और रविवार को कोविड विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोविड-19 के वैक्सीन के आने की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार जिले में वैक्सीन के रख-रखाव के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में प्रशीतकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. वैक्सीन दिलाने को लेकर फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के साथ-साथ सभी श्रेणी के लोगों के लिए प्राथमिकता सूची भी तैयार की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details