झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में सुरक्षाबलों ने पांच किलो के तीन आईईडी बम किए बरामद, माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम - Jharkhand news

चाईबासा में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए तीन आईईडी बमों को पुलिस ने बरामद कर नष्ट कर दिया है. अक्टूबर से ही सुरक्षाबल चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे हैं. Security forces recovered three IED bombs of five kg each

Security forces recovered three IED bombs of five kg each
Security forces recovered three IED bombs of five kg each

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2023, 6:19 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना इलाके के तुम्बाहाका गांव और रेंगड़ाहातु के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए से नक्सलियों द्वारा लगाये गये तीन आईईडी बरामद किए गए हैं. जवानों की बीडीडीएस टीम ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी तीन आईईडी को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया.

ये भी पढ़ें:कोल्हान में स्पाइक होल के सहारे नक्सली, सुरक्षाबलों के लिए बन रहा परेशानी का सबब!

प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के बारे में चाईबासा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उनके शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं. जिसके बाद चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

इसी क्रम में 10 अक्टूबर से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थाना इलाके के ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र और टोंटो थाना इलाके के ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है.

अभियान के दौरान रविवार को टोंटो थाना इलाके के ग्राम तुम्बाहाका और रेंगड़ाहातु के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाए गए 5 किलो के तीन IED बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से नष्ट किया गया. इसके बाद भी फिलहाल संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details