झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने को लगाया गया था 8 किलो का आईईडी, जवानों ने बरामद कर किया नष्ट - Jharkhand news

Security forces destroyed 8 kg IED bomb. चाईबासा में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बम लगाया था, जिसे सर्च अभियान के दौरान बरामद कर जंगल में ही नष्ट कर दिया गया.

Security forces destroyed 8 kg IED bomb
Security forces destroyed 8 kg IED bomb

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 2, 2023, 9:12 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को एक बार फिर सफलता मिली है. सर्च ऑपरेशन के क्रम में जवानों को गोइलकेरा थाना क्षेत्र में एक आइईडी बरामद हुआ. जिसे अपने उच्च पदाधिकारियों के निर्देश पर बम निरोधक दस्ते के सहयोग से उसी स्थान पर ही विनष्ट कर दिया गया.

जानकारी अनुसार, पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना अंतर्गत मारिदिरी जंगल और पहाड़ी रास्ते में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने 8 किलोग्राम का एक आइईडी लगाया था जिसे सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने बरामद किया और फिर उसे उसी जगह विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया.

बता दें कि इससे पहले बीते 10 अक्तूबर से भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांड़े, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्वनी, अपने दस्ते के सदस्यों के कोल्हान के जंगलों में भ्रमणशील होने की सूचना पर पुलिस और सीआरपीएफ जवान गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारिदिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरु, तिलायबेड़ा, बोयपाईससाग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्रों एवं टोटों थाना क्षेत्र के हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेंगडा, पाठतोरब, गोबुरु, लुईया एवं अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान कई बार विस्फोटक बरामद हुए हैं. इसके अलावा कई बार मुठभेड़ भी हुआ है. जिसमें सुरक्षाबल घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details