चाईबासा :पश्चिम सिंहभूम जिले में कोल्हान क्षेत्र में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान (Search Operation Against Naxalites In Chaibasa) में पुलिस जवानों को बड़ी सफलता मिली है. शुक्रवार को पुलिस जवानों और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने 11 सीरीज आईईडी बम बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-रेल कर्मचारियों के बीच स्लीपर सेल, आतंकी हमले का खतरा, एक पत्र के बाद हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसी
चाईबासा जिला पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर चिडियाबेड़ा, लोवाबेड़ा एवं हाथीबुरू के क्षेत्रों में भाकपा (माओवादी) के विरुद्ध कोबरा - 209 / 205, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ 60 बटा0/ 174 बटा0/ 197 बटा0, 157बटा, 193 बटालियन एवं चाईबासा जिला पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान भाकपा (माओवादी) द्वारा सुरक्षा बलों पर हमले के लिए बिछाई गई 11 (ग्यारह ) सीरीज आईईडी बरामद किया है. बरामद आईईडी को बीडीडीएस टीम ने डिफ्यूज कर दिया है. साथ ही भाकपा (माओवादी) के ठिकाने से भाकपा (माओवादी) का प्रिंटेड बैनर, लाल बैनर कपड़ा, नक्सली झंडा, नक्सली नेता का पोस्टर, प्लास्टिक रस्सी और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएं बरामद की हैं. वर्तमान में भाकपा (माओवादी) के विरुद्ध अभियान जारी है.
सर्च अभियान ये थे शामिल
1. कोबरा 209
2. कोबरा 205
3. झारखंड जगुआर
4. सीआरपीएफ 60 बटालियन
5. सीआरपीएफ 174 बटालियन
6. सीआरपीएफ 197 बटालियन
7. सीआरपीएफ 193 बटालियन
8. सीआरपीएफ 157 बटालियन
9. चाईबासा जिला पुलिस