झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: रामलाल मुंडा ने चक्रधरपुर सीट से किया नामांकन, कहा- बदलाव के मूड में जनता

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए चक्रधरपुर सीट से आजसू पार्टी के प्रत्याशी रामलाल मुंडा ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ महतो अपने अन्य पदाधिकारियों के साथ शामिल हुए. वहीं, कार्यकर्ताओं ने ढोल ताशे के साथ रैली निकाली.

नामांकन दाखिल करते रामलाल मुंडा

By

Published : Nov 16, 2019, 10:01 PM IST

चाईबासा: चक्रधरपुर विधानसभा सीट से आजसू पार्टी के प्रत्याशी रामलाल मुंडा ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन में जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ महतो अपने अन्य पदाधिकारियों के साथ शामिल हुए. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ढोल ताशे के साथ रैली निकाली गई और रामलाल मुंडा ने कार्यकर्ताओं के साथ चक्रधरपुर निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- केन्द्रीय मंत्री बोले- लोग शादी कर रहे हैं, ट्रेन-प्लेन फुल हैं, फिर कहां है मंदी

इस दौरान रामलाल मुंडा ने कहा कि चक्रधरपुर की जनता अब बदलाव के मूड में है, वे विकास में विश्वास रखते है. साथ ही उन्होंने वर्तमान विधायक और सांसद का नाम लिए बगैर कहा कि 20 साल तक विधायक और सांसद चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में ढंग का अस्पताल तक नहीं बना सके. उन्होंने कहा कि जनता बदलाव के मूड में है. इस बार चक्रधरपुर की जनता उन्हें पूरा भारी मत देकर विजयी बनाएगी और उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details