चाईबासा: चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग के गोइलकेरा रेलवे स्टेशन में बुधवार को नागरिक एकता मंच के आह्वान पर सैकड़ों लोगों ने रेल चक्का जाम किया. ग्रामीण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे हैं. सुबह 8.45 बजे रेलवे स्टेशन में अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम शुरू किया गया.
ये भी पढ़ें- भूमि सुधार विभाग ने खलारी CEO के खिलाफ डीसी को लिखा पत्र, दोषी पाए जाने के बाद कार्रवाई के दिए आदेश
एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग
नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष लक्ष्मण मेलगांडी ने बताया कि कोरोना काल के बाद रेलवे की मनमानी के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है. गोइलकेरा में पहले जो एक्सप्रेस ट्रेनें रुकती थीं उसका ठहराव हटा दिया गया है. इससे इलाके के हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. जब तक लोगों की मांगें पूरी नहीं हो जाती ये आंदोलन जारी रहेगा.
ग्रामीणों ने किया रेल चक्का जाम
ग्रामीणों ने DCM से बातचीत के लिए इंकार
ग्रामीणों के आंदोलन से हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. इधर रेलवे के डीसीएम आंदोलनकारियों से वार्ता के लिए गोइलकेरा पहुंचे लेकिन ग्रामीणों ने उनसे वार्ता करने से इनकार कर दिया. लोगों का कहना है कि डीआरएम या उनके समकक्ष अधिकारी से ही बातचीत की जाएगी.
रेलवे स्टेशन में आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रेल सुरक्षा बल के साथ ही गोइलकेरा थाने के पुलिसकर्मियों को स्टेशन में तैनात किया गया है. गोइलकेरा के बीडीओ सुधीर प्रकाश मौके पर मौजूद हैं.