झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम, 6 केन बम किए डिफ्यूज - पोड़ाहाट क्षेत्र

पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित पोड़ाहाट क्षेत्र में जिला पुलिस बल के जवानों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान 5-5 किलो के 5 आईडी केन बम और 1 किलो के एक आईडी केन बम बरामद किया गया. इसके बाद केन बमों को डिफ्यूज कर दिया गया.

Police thwarted a big conspiracy of Naxalites in Chaibasa
चाईबासा में पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम

By

Published : Apr 15, 2020, 10:45 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के एरिया कमांडर लोदर लोहार और उसके दस्ते की उपस्थिति की सूचना मिली थी. इसी सूचना के सत्यापन के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अभियान चाईबासा प्रणव आनंद झा के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ पोड़ाहाट वन क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा था.

चाईबासा में पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम

इसी बीच सोनुआ थाना क्षेत्र के पाताहातु से माईलिपि के जाने के क्रम में जंगल के रास्ते में बीडीडीएस स्क्वाड और सुरक्षाबलों की नजर एक वायर पर पड़ी. बीडीडीएस टीम द्वारा जांच की गई तो नक्सलियों के द्वारा सीरीज में लगाए गए लगभग 100 मीटर एरिया को कवर करते हुए पांच आईडी केन बम बरामद किए गए. इनका वजन लगभग 5-5 किलोग्राम कुल लगभग 30 किलोग्राम के और एक आईडी केन बम लगभग 1 किलोग्राम का लगाया गया था.

सीरीज में लगे उक्त आईडी केन बम भाकपा माओवादियों के द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए थे.मौके पर ही बीडीडीएस टीम के द्वारा सभी आईडी केन बम को भी नष्ट कर दिया गया. इस संबंध में सोनवा थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details