झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Police-Naxal Encounter: चाईबासा में पुलिस और PLFI उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, कई राउंड फायरिंग - naxal encounter in Jharkhand

चाईबासा में पुलिस की पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई है. सिदमा-टेमना पहाड़ी क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई है. दोनों ओर से कई राउंड की फायरिंग हुई.

Police-Naxal Encounter
Police-Naxal Encounter:

By

Published : Feb 3, 2022, 10:40 AM IST

Updated : Feb 3, 2022, 9:28 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के गुदड़ी थाना क्षेत्र में अहले सुबह पुलिस जवानों और पीएलएफआई नक्सली दिनेश गोप के दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ सिदमा-टेमना पहाड़ी क्षेत्र के जंगलों में हुई है. पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान यह मुठभेड़ हुई. पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि सुबह पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई है. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई है. पुलिस को भारी पड़ता देख पीएलएफआई सदस्य भाग खड़े हुए हैं. पुलिस सर्च कर रही है. इस दौरान दैनिक उपयोग की सामग्री मिली है.

इसे भी पढ़ें- खूंटी पुलिस की गोली से बचा पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप! छापेमारी में AK-47 की मैगजीन और कारतूस बरामद

पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गुदड़ी थाना क्षेत्र में कॉबिंग के दौरान नक्सली संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान नक्सलियों की और गोलीबारी शुरू की गयी. जिसके बाद अपने बचाव में पुलिस के द्वारा भी जबाबी फायरिंग की गयी. हालांकि इस घटना में दोनों ओर से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन पुलिस बल को खुद पर भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल की और भाग खड़े हुए. इस संबंध में जानकारी देते हुए हुए जिला के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया की इस कार्रवाई में नक्सलियों के कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं. इसके साथ ही नक्सलियों की धरपकड़ की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी देते एसपी
पुलिस विभिन्न स्रोतों से सूचना प्राप्त हुई कि खूंटी जिला के रनिया एवं चाईबासा जिला के गुदड़ी थाना के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप अपने दस्ता सदस्यों के साथ भ्रमणशील है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए खूंटी जिला पुलिस, चाईबासा जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ 94 बटालियन के पुलिस पदाधिकारी को मिलाकर पीआर मिश्रा, द्वितीय कमान अधिकारी, सीआरपीएफ 94 बटालियन एवं रमेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, खूंटी में एक संयुक्त अभियान संचालित किया गया. अभियान दल द्वारा निर्दिष्ट स्थानों की सर्च की जा रही थी कि उसी क्रम में गुरुवार सुबह करीब 06.15 बजे के आस-पास गुदड़ी थानान्तर्गत ग्राम सिदमा के जंगली क्षेत्र में पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा अभियान दल पर अचानक घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दिया गया. जिस पर पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ जबावी कारवाई की गई एवं पुलिस बल को भारी पड़ता देख पीएलएफआई उग्रवादी जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्र का फायदा उठाकर भाग गए. मुठभेड़ के बाद सर्च के दौरान घटनास्थल से भारी मात्रा में गोली एवं अन्य सामान बरामद हुए है.
Last Updated : Feb 3, 2022, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details