चाईबासा:जिले में डायन बिसाही जैसी अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरुकता अभियान चलया जा रहा है. इसी क्रम मेंपुलिस अधीक्षक और चक्रधरपुर थाना प्रभारी की उपस्थिति में मानकी, मुंडा, डकुवा की बैठक हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक की ओर से डायन-विसाही, नशापान, मानव-तस्करी जैसे कुरीतियों के बारे में जागरूक करते हुए इसके उन्मूलन के लिए स्थानीय मानकी, मुंडा से सहयोग की अपील की गई.
छोटे-छोटे विवाद ग्राम स्तर पर करें समाधान
पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बैठक में सभी से विशेष रूप से डायन प्रथा पर हो रही मारपीट और हत्या को रोकने की अपील की. साथ ही किसी पर भी डायन के संदेह में उससे किसी प्रकार का क्षति न पहुंचाते हुए पुलिस तक खबर पहुंचाने के लिए कहा. वहीं मुंडा, मानकी को छोटे-छोटे विवाद ग्राम स्तर पर ही समाधान करने और उसकी जानकारी थाना में देने की भी बात कही. इसके साथ ही नशा मुक्ति को लेकर पुलिस की ओर से सभी मानकी, मुंडा पर विशेष रूप से जागरूक किया गया, ताकि उनके क्षेत्र में इस तरह का नशा करने वालों पर रोक लगाई जा सके.