झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में OIL टैंकर पलटा, ग्रामीणों संग पुलिसवाले भी बटोरने लगे तेल - झारखंड न्यूज

जनता की सुरक्षा में तैनात पुलिस की लापरवाही आए दिन देखने को मिल जाती है. झींकपानी के समीप एनएच पर तेल से भरा टैंकर पलट गया.पुलिस ग्रामीणों को रोकने के बजाय खुद तेल बटोरने में लग गई.

चाईबासा में OIL टैंकर पलटा

By

Published : Mar 17, 2019, 3:27 PM IST

चाईबासाः जनता की सुरक्षा में तैनात पुलिस की लापरवाही आए दिन देखने को मिल जाती है. झींकपानी के समीप एनएच पर तेल से भरा टैंकर पलट गया. टैंकर से रिस रहे तेल को लूटने के लिए ग्रामीणों में होड़ मच गई. वहीं पुलिस ग्रामीणों को रोकने के बजाय खुद तेल बटोरने में लग गई.

चाईबासा में OIL टैंकर पलटा

घटना झींकपानी के करीब चाईबासा-जैंतगढ़ एनएच 75 की है. जहां तेज रफ्तार से जा रहे डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. हालांकि चालक और खलासी को हल्की चोटें आईं हैं. हादसे के बाद टैंकर से तेल का रिसाव होने लगा. तेल से भरे टैंकर के पलटने पर ग्रामीण अपनी जान को जोखिम में डालकर तेल लूटने की होड़ में लग गए. स्थानीय बच्चे, बूढ़े जवान, महिला बोतल, बाल्टी, गैलन, टिन के डब्बे आदि में तेल भर- भर कर अपने घर ले गए.

तेल लूटने की होड़ में पुलिस वाले भी पीछे नहीं रहे

नेशनल हाईवे पर सुरक्षा देने को तैनात पीसीआर वैन को दुर्घटना की जानकारी मिली तो पुलिस तेल टैंकर के पास पहुंची. वहीं, स्थानीय लोगों को मना करने के बजाय पुलिस जवान खुद ही टैंकर से तेल गैलनों में भर कर पीसीआर वैन में लादने में लगे रहे.

हो सकती थी बड़ी घटना

टैंकर से हो रहे तेल के रिसाव से टैंकर में आग लग सकती थी. ऐसी स्थिति में स्थानीय लोगों के तेल से भरे टैंकर के करीब जाकर तेल लेने से बड़ी घटना हो सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details