झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

NIA Raid In Chaibasa: एनआईए की टीम ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के 8 ठिकानों पर की छापेमारी, कई दस्तावेज के साथ डिजिटल उपकरण बरामद - Ranchi news

चाईबासा में एनआईए ने पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सली हमले मामले में छापेमारी की है. कहा जा रहा है कि इस दौरान एजेंसी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं.

NIA team raided 8 places in West Singhbhum
NIA

By

Published : Mar 15, 2023, 9:46 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सली हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है. इस मामले में NIA की टीम ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के 8 ठिकानों पर छापेमारी की है. इस दौरान एनआईए की टीम ने कई दस्तावेज और कई डिजिटल उपकरण बरामद किया है. एनआईए ने यह कार्रवाई मंगलवार को सोनुआ और गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सल संगठन से जुड़े आठ लोगों की है. इस दौरान उनके घर की तलाशी की गई. इस दौरान एनआईए की टीम को कई दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और सामान मिले हैं.

ये भी पढ़ें:Terror Funding In Jharkhand: टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में एनआईए ने की कार्रवाई, संतोष कंस्ट्रक्शन कंपनी के 115 बैंक खातों को किया फ्रीज

बता दें कि 4 जनवरी 2022 को भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर भाकपा माओवादी नक्सलियों ने गोइलकेरा प्रखंड के झीलरूआ में एक समारोह के दौरान हमला कर दिया था. हालांकि इस हमले में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक को एक जवान ने किसी तरह बताया था और हमले वाली जगह से दूर लेकर भाग गया था. इस हमले में दोनों की जान बच गई थी. लेकिन इसी हमले में नक्सलियों ने उनके दो अंगरक्षकों की हत्या कर दी थी और उनके हथियार लूट कर फरार हो गए थे.

पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सली हमले की जांच अब एनआईए जांच कर रही है. एनआईए ने हाल ही में नक्सली सदन कोड़ा उर्फ साजन को 3 दिन की रिमांड पर लिया था. नक्सली कुलदीप गंझू को भी एनआईए ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. 22 दिसंबर 2022 को कुलदीप गंझू ने आत्मसमर्पण किया था. बता दें कि एनआईए ने इस मामले में एक जनवरी को 14 आरोपियों के खिलाफ रांची के एनआईए की विशेष अदालत में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details