झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: भतीजे को था चाचा-चाची पर डायन-बिसाही का शक, कुल्हाड़ी से काट डाला - डायन-बिसाही के शक

झारखंड में अंधविश्वास के नाम पर हत्याओं का दौर नहीं थम रहा है. मंगलवार को जमशेदपुर के पटमदा थाना क्षेत्र के मांझी टोला गांव में एक बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या डायन-बिसाही के शक में कर दी गई. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है.

मृतक

By

Published : Aug 14, 2019, 3:18 PM IST

जमशेदपुर: राज्य में अंधविश्वास के नाम पर हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर पटमदा थाना क्षेत्र के मांझी टोला अंतर्गत डायन-बिसाही के शक में एक अधेड़ दंपत्ति की हत्या कर दी गई.

पटमदा थाना क्षेत्र के मांझी टोला निवासी शिवपाल टुडू ने अपने सगे चाचा-चाची को सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर मार डाला. जानकारी के मुताबिक शिवपाल टुडू का बेटा कुछ दिन पहले किसी कारण से मर गया था. जिसपर शिवपाल टुडू का कहना है कि उसके चाचा-चाची ने ही डायन-बिसाही कर उसके बेटे को मारा है.

आरोपी शिवपाल की पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण वह अपने चाचा-चाची से झगड़ा कर रहा था. उसका यह मानना था कि उसकी चाची ने डायन-बिसाही कर उसकी पत्नी को भी बीमार किया है. जिसके शक में उसने अपने चाचा-चाची को सिर पर कुल्हाड़ी और कटारी से वार कर मार डाला.

ये भी पढ़ें:- सितंबर से रांची और जमशेदपुर में होगी सिटी गैस वितरण की शुरूआत, जल्द खुलेंगे सीएनजी स्टेशन

घटना के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि इस तरह की घटनाएं आए दिन देखने को मिल रही हैं. जहां हर दिन अंधविश्वास के नाम पर किसी न किसी की हत्या कर दी जाती है. जिला प्रसाशन लगातार इसके प्रति सजग है और लोगों को जागरूक कर रही है. साथ ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details