झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा: मनोहरपुर लौह अयस्क मार्ग पर नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, घंटों खड़े रहे लोड वाहन - चाईबासा में लगे सरकार विरोधी पोस्टर

चाईबासा जिले के मनोहरपुर लौह अयस्क खान चिरिया के धोबिल माइंस से मनोहरपुर आने वाली सड़क में नक्सलियों ने सरकार विरोधी नक्सली पोस्टर चिपकाए. इस दौरान दो दर्जन से ज्यादा लोड गाड़ियां घंटों तक खड़ी रहीं.

पोस्टरबाजी
पोस्टरबाजी

By

Published : Nov 30, 2020, 9:58 AM IST

Updated : Nov 30, 2020, 11:00 AM IST

चाईबासा: जिले के मनोहरपुर प्रखंड के चिरिया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर लौह अयस्क खान चिरिया के धोबिल माइंस से मनोहरपुर आने वाली सड़क में नक्सलियों ने सरकार विरोधी नक्सली पोस्टर चिपकाए.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टर जब्त कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है. इस दौरान माइंस के समीप दो दर्जन से ज्यादा लोड गाड़ियां घंटों तक खड़ी रहीं.

बताया जा रहा है कि धोबिल माइंस से आयरन ओर लादकर वापस आ रहीं गाड़ियों के चालकों ने माइंस से लगभग एक किमी दूर मनोहरपुर साइडिंग आने वाली सड़क के समीप नक्सलियों द्वारा चिपकाए गए पोस्टर देखे.

इसके बाद गाड़ी चालकों ने उसी स्थान पर गाड़ी खड़ी कर इसकी सूचना माइंसकर्मियों को दी.

यह भी पढ़ेंःचतराः परिजन करा रहे थे बाल विवाह, चाइल्ड लाइन ने रुकवाया

जिसके बाद माइंस प्रबंधन ने मामले की सूचना पुलिस को मिली. बताया जा रहा है कि सुबह में माइंस जाने के दौरान पोस्टर नहीं थे, जबकि वापस आने के दौरान पोस्टर देखे गए. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार की सुबह ही नक्सलियों द्वारा पोस्टर चिपकाए गए है.

इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद संवेदनशील स्थान होने के कारण पुलिस व सीआरपीएफ ने सर्च अभियान चलाते हुए मौके पर पहुंचे और पोस्टर को जब्त कर लिया. इस दौरान लगभग 5 घंटे से ज्यादा देर तक लोड गाड़ियां खड़ी रही.

Last Updated : Nov 30, 2020, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details