चाईबासा: पश्चिमी सिंंहभूम जिले की पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है. टेबो थाना क्षेत्र से नक्सली गिरफ्तार (Naxalite Arrested) किया गया है. गिरफ्तार नक्सली प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी (Naxalite Organization CPI Maoist) का सदस्य है. यह नक्सली पुलिस की गतिविधियों की रेकी कर रहा था. इसकी जानकारी शुक्रवार को जिले के सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि टेबो थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों के भ्रमणशील रहने और पुलिस की रेकी करने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के बाद एएसपी के निर्देश पर छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया.
Naxalite Arrested: चाईबासा में नक्सली गिरफ्तार, पुलिस की गतिविधियों की कर रहा था रेकी - झारखंड न्यूज
चाईबासा में नक्सली गिरफ्तार हुआ है. जिला पुलिस बल लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत रेकी कर रहे नक्सली संगठन के सदस्य को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें:पत्नी से मिलने आता था भाकपा माओवादी गिरोह का सक्रिय सदस्य, पुलिस ने दबोचा
छापेमारी के क्रम में टीम ने टेबो थाना क्षेत्र के साईंकाटा जानेवाली सड़क से नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य गोला पूर्ति उर्फ नोलू पूर्ति (25) को गिरफ्तार किया. गोला पूर्ति उर्फ नोलू पूर्ति टेबो थाना क्षेत्र के टोला उलीलोर का निवासी है. एएसपी ने बताया कि गोला पूर्ति उर्फ नोलू पूर्ती का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ सोनुवा थाना में तीन, कराईकेला थाना में दो, जबकि गुदड़ी और टेबो थाना में एक-एक मामला दर्ज है. छापेमारी टीम में टेबो थाना प्रभारी बीरबल हेम्ब्रम, एएसआई प्रवीण सिंह चौधरी समेत टेबो थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.