चाईबासा: मुख्य सचिव झारखंड सरकार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल शामिल हुए. मुख्य सचिव झारखंड सरकार सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में राज्य के सभी उपायुक्त और सिविल सर्जन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए गए.
त्योहारों को लेकर दिए निर्देश
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव ने सभी उपायुक्त को निर्देश दिया कि आगामी दो से तीन माह कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए एक चुनौती है. क्योंकि पश्चिम सिंहभूम सहित संपूर्ण झारखंड का कोविड-19 से रिकवरी दर बेहद संतोषजनक है और पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या में भी दिन पर दिन गिरावट आ रही है. अभी कोरोना वायरस से जितने अधिक लोग संक्रमित हो रहे हैं उससे कहीं अधिक लोग स्वस्थ हो रहे हैं. मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के कार्यों की सराहना की. इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ, क्रिसमस सहित अन्य त्योहार आने वाले हैं, जिसमें लोगों का आवागमन काफी तेजी से होगा.
तीन बिंदुओं पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश
तीनो बिंदुओं पर पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन आने वाले दिनों में वृहद जागरूकता कैंपेनिंग चलाएगा, जिसमें लोगों को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और हैंड हाइजीन के संबंध में जानकारी दी जाएगी.
- मास्क को लेकर निर्देश दिया गया कि सभी लोग विशेषकर के मास्क का प्रयोग करेंगे. अगर घरों में भी अधिक लोगों की संख्या है तो आपस में मेलजोल के क्रम में मास्क का प्रयोग अवश्य करेंगे.
- बाहर जाते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से पालन करें. मार्केट, रेलवे स्टेशन कार्यालय में कार्य करते वक्त और अन्य किसी भी प्रकार के कार्य में 2 गज की दूरी का पालन अवश्य रूप से करें.
- हाथों को बार-बार 20 सेकंड तक साबुन से धोना या सेनेटाइज करने के बारे में जानकारी दी गई. घर से बाहर जाते वक्त अगर किसी भी वस्तु को छूते हैं. उसके बाद अपने हाथों को तुरंत सेनेटाइज करने के पश्चात ही हाथ मुंह नाक को छुए.