चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा के रेंगालबेड़ा से पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भाकपा माओवादी के नक्सली सोमा अंगरिया (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. सोमा अंगरिया को रेंगालबेड़ा के बीरबल टोला स्थित उसके घर से ही सुरक्षा बलों ने दबोच लिया.
चाईबासाः सिलेंडर बम लगाने का आरोपी माओवादी गिरफ्तार, घर से दबोचा - सिलेंडर बम लगाने का आरोपी माओवादी गिरफ्तार
पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा के रेंगालबेड़ा से पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भाकपा माओवादी के नक्सली सोमा अंगरिया (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. सोमा अंगरिया को रेंगालबेड़ा के बीरबल टोला स्थित उसके घर से ही सुरक्षा बलों ने दबोच लिया.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली रेंगालबेड़ा से आराहासा जाने वाली पक्की सड़क पर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए दो सिलेंडर बम लगाने का आरोपी है. पुलिस ने इन बमों को पिछले नौ अक्टूबर को बरामद करने के बाद विस्फोट कर नष्ट कर दिया था. इसके अलावा इसी वर्ष नौ जुलाई को गोइलकेरा से सरबिल जाने वाली सड़क पर सोमा अपने एक अन्य नक्सली साथी मुकुंद पूर्ति के साथ पोस्टर और बैनर लगाने आया था. सूचना पर पुलिस ने वहां पहुंचकर मुकुंद पूर्ति को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि सोमा पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था. दोनों मामलों में सोमा के खिलाफ गोइलकेरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. छापेमारी में सीआरपीएफ 60 बटालियन के इंस्पेक्टर महेश चंद्र जोशी, गोइलकेरा के थाना प्रभारी विकास कुमार, आदि थे.