झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा चुनाव लड़ने को तैयार, न्यायालय के फैसले का है इंतजार - जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी

विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद जिले में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं. चाईबासा कांग्रेस भवन स्थित सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मधु कोड़ा ने कहा कि अगर न्यायालय आदेश दे तो वे जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हैं. उन्हें उम्मीद है कि समय रहते उनके पक्ष में न्यायालय का फैसला आ जाएगा.

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा चुनाव लड़ने को तैयार

By

Published : Nov 11, 2019, 6:38 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम के 5 विधानसभा सीटों में महागठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में केवल एक जगन्नाथपुर विधानसभा की सीट आई है और बाकि चारों सीट जेएमएम के खाते में गई है. वर्तमान में इन चारों सीटों पर जेवीएम का कब्जा है और जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से गीता कोड़ा विधायक थी और फिलहाल वह पश्चिम सिंहभूम की सांसद हैं. इस परंपरागत सीट पर कब्जा बनाए रखने के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एक बार फिर यहां से ताल ठोकने की तैयारी में जुट गए हैं.

देखें पूरी खबर

न्यायालय आदेश दे तो लडूंगा चुनाव

विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद जिले में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं. चाईबासा कांग्रेस भवन स्थित सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मधु कोड़ा ने कहा कि अगर न्यायालय आदेश दे तो वे जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हैं. बता दें कि आय से अधिक संपत्ति मामले में न्यायालय ने मधु कोड़ा को चुनाव लड़ने पर रोक लगा रखी है, जिसके लिए उन्होंने न्यायालय में अर्जी देकर चुनाव लड़ने पर पाबंदी हटाने की गुहार लगाई है. उन्हें उम्मीद है कि समय रहते उनके पक्ष में न्यायालय का फैसला आ जाएगा.

ये भी पढ़ें-टिकट घोषणा के बाद सरयू राय ने मानी पार्टी में गुटबाजी की बात, कहा- एक सीमा तक होती है लॉबिंग

चेहरे पर आत्मविश्वास की झलक

आगामी विधानसभा चुनाव में जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से फिर एक बार मधु कोड़ा के ताल ठोकने की तैयारी से जिले में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गई हैं. जिस तरीके से मधु कोड़ा के चेहरे पर आत्मविश्वास की झलक दिखाई देने लगी है, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि मधु कोड़ा पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि उन्हें न्यायालय की ओर से चुनाव लड़ने की अनुमति मिल जाएगी. उन्होंने साफ कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए किसी पद की आवश्यकता नहीं है. मन में आत्मविश्वास और दृढ़ इच्छा होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details