चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम के 5 विधानसभा सीटों में महागठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में केवल एक जगन्नाथपुर विधानसभा की सीट आई है और बाकि चारों सीट जेएमएम के खाते में गई है. वर्तमान में इन चारों सीटों पर जेवीएम का कब्जा है और जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से गीता कोड़ा विधायक थी और फिलहाल वह पश्चिम सिंहभूम की सांसद हैं. इस परंपरागत सीट पर कब्जा बनाए रखने के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एक बार फिर यहां से ताल ठोकने की तैयारी में जुट गए हैं.
न्यायालय आदेश दे तो लडूंगा चुनाव
विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद जिले में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं. चाईबासा कांग्रेस भवन स्थित सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मधु कोड़ा ने कहा कि अगर न्यायालय आदेश दे तो वे जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हैं. बता दें कि आय से अधिक संपत्ति मामले में न्यायालय ने मधु कोड़ा को चुनाव लड़ने पर रोक लगा रखी है, जिसके लिए उन्होंने न्यायालय में अर्जी देकर चुनाव लड़ने पर पाबंदी हटाने की गुहार लगाई है. उन्हें उम्मीद है कि समय रहते उनके पक्ष में न्यायालय का फैसला आ जाएगा.