चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में मझगांव विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के निरल पूर्ति ने जीत दर्ज कर ली है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक निरल पूर्ति ने लगातार दूसरी बार लगभग 45 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के भूपेंद्र पाट पिंगुआ को शिकस्त दी है.
बीजेपी प्रत्याशी की जमानत जब्त
इस विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री बड़कुंवर गगराई भी बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर भारतीय आजाद सेना की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक निरल पूर्ति ने भारतीय जनता पार्टी और बड़कुंवर की जमानत जब्त करवा दी है. चुनाव जीतने के बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक निरल पूर्ति ने मजगांव विधानसभा की जनता को जीत का श्रेय दिया.
विकास का करेंगे काम
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में विधानसभा क्षेत्र का जो विकास नहीं कर पाए उन कार्यों को वह पूरा करेंगे. इसके साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनने पर मजगांव विधानसभा को कृषि हब बनाकर उद्योग का रूप देंगे.
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास से झारखंड की जनता त्रस्त थी. जिस कारण जनता ने बदलाव का मन बना लिया था और अपने मतों का प्रयोग करके अपने दिल का भड़ास निकाला है.
ये भी देखें-जमशेदपुर पूर्वी सीट से CM रघुवर दास पीछे, ईटीवी भारत से सरयू राय की खास बातचीत
बड़कुंवर गागराई ने बीजेपी पर कसा तंज
मझगांव विधानसभा में भारतीय आजाद सेना की टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने चुनाव हारने के बाद कहा कि जनादेश को हम स्वीकार करते है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में नीति सिद्धांत समाप्त हो चुका है और झारखंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास और प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा की हठधर्मिता ने भारतीय जनता पार्टी को बड़ा नुकसान दिया.