चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले की युवतियों के लिए अच्छी खबर है. चाईबासा के आईटीआई परिसर में आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भर्ती कैंप लगेगा. इसमें कक्षा आठ पास युवतियां नौकरी के लिए शामिल हो सकती हैं. जिला नियोजनालय की ओर से लगाए जा रहे इस रोजगार भर्ती कैंप में तमिलनाडु की एक कंपनी ट्रेनी, हेल्पर, ऑपरेटर के 100 पद के लिए युवतियों का चयन करेगी.
पश्चिमी सिंहभूम जिले डीसी के ट्विटर हैंडल से जारी की गई जानकारी. ये भी पढ़ें-सावधान! कबाड़ी वाला या पेंटर हो सकता है चोर, रांची में सक्रिय शातिर चोरों का गिरोह
चाईबासा में डीसी के ट्विटर हैंडल से इस संबंध में जारी जानकारी के मुताबिक कैंप में आठवीं पास या इससे अधिक शिक्षित 18 से 26 साल तक की उम्र की लड़कियां शामिल हो सकती हैं. इसमें चयनित युवती को 11418 रुपये वेतन मिलेगा. इसके लिए सबसे पहले इच्छुक युवती को www.rojgar.jharkhand.gov.in पर अपना पंजीकरण(निबंधन) करना होगा. बाद में निबंधन कार्ड, आधार कार्ड, बायोडाटा और सभी मूल प्रमाणपत्रों की कॉपी के साथा आईटीआई परिसर पहुंचना होगा. साक्षात्कार सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेगा. नियुक्ति निजी क्षेत्र के लिए है, इसलिए इसमें नियोजनालय का हस्तक्षेप नहीं होगा. किसी को यात्रा भत्ता भी देय नहीं होगा.
इसका रखें ख्याल
- कैंप में शामिल होने के लिए सभी अभ्यर्थियों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा.
- दो गज की सामाजिक दूरी का पालन सभी अभ्यर्थियों को करना होगा.
- ऐसे अभ्यर्थी जिनमें सर्दी, खांसी आदि का लक्षण है वे कैंप के लिए पात्र नहीं होंगे.
- ऐसे अभ्यर्थी जिनमें सर्दी, खांसी या कोविड का लक्षण हो, उन्हें साक्षात्कार या लिखित परीक्षा से लौटाया जा सकता है.