झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Chaibasa News: चक्रधरपुर में आयकर विभाग की टीम ने दो दुकानों में की छापेमारी, शहर के व्यापारियों में मचा हड़कंप - चाईबासा न्यूज

आयकर विभाग की टीम ने सोमवार को चक्रधरपुर की दो दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान टीम के अधिकारियों ने गोदाम की भी जांच की और दुकानों में रखी फाइलें भी खंगाली. वहीं दुकान के मालिकों और कर्मियों से भी घंटों पूछताछ की.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-March-2023/jh-wes-01-income-tax-servey-image-jh10021_20032023165708_2003f_1679311628_16.jpg
Income Tax Raid In Two Shops Of Chakradharpur

By

Published : Mar 20, 2023, 7:26 PM IST

चाईबासा:पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में आयकर विभाग की टीम ने सोमवार को एक साथ दो दुकानों में छापेमारी की. इससे चक्रधरपुर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की रांची, जमशेदपुर और चाईबासा की टीम ने चक्रधरपुर के दो सीमेंट दुकानों में छापेमारी की है. जिसमें एक मुरारी लाल केडिया की दुकान है और दूसरी आरके स्टील जो राजेश अजवानी की सीमेंट दुकान है. सोमवार के दिन अचानक आयकर विभाग के अधिकारियों की छापेमारी से दुकान में मौजूद कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई.

ये भी पढे़ं-आईटी के छापे पर विधायक का जवाबः 100 गाय, बेटा डॉक्टर, मां को पेंशन और घर से मिले दो लाख

दुकानों में रखी फाइलों को टीम के अधिकारियों ने खंगालाः इस दौरान इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने पहले दुकानों के गोदाम की गहनता से जांच-पड़ताल की. इसके बाद दोनों दुकान में रखी फाइलें खंगाली. साथ ही दोनों दुकानदारों और दुकान में मौजूद कर्मियों से घंटों पूछताछ की. इस दौरान दुकान में भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थे.

दोनोँ दुकानदारों के विरुद्ध आयकर विभाग को मिली थी शिकायतःसूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग को दोनों दुकानदारों के विरुद्ध अनियमितता करने की शिकायत मिली थी. जिस पर आयकर विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है.

छापेमारी से चक्रधरपुर के व्यापारियों में मचा हड़कंपः आयकर विभाग की दुकानों में छापेमारी से चक्रधरपुर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया. कई दुकानदार तो दिन में अपनी दुकान का शटर गिरा कर घर चलते बने. वहीं छापेमारी को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चा होती रही. लेकिन छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के किसी भी अधिकारी ने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया. आयकर विभाग की टीम की जांच देर रात तक चलने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details