चाईबासा: पुलिस और सीआरपीएफ ने सर्च अभियान के दौरान आठ आईईडी बम बरामद किया है. नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से गोईलकेरा थाना क्षेत्र के बुरूदुइया से माइलिपी जगंल जाने वाली कच्ची सड़क में लगाया था.
चाईबासा में नक्सलियों को मंसूबे पर सुरक्षाबलों ने फेरा पानी, बरामद 8 आईईडी को किया नष्ट
चाईबासा में सीआरपीएफ और पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. नक्सलियों ने गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बुरूदुइया से माइलिपी जगंल जाने वाली कच्ची सड़क में जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी बम लगाया था, जिसे जवानों ने बरामद कर उसे नष्ट किया.
सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बुरूदुइया से माइलिपी जगंल जाने वाली कच्ची सड़क में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से सीरीज में केन बम लगाया है, जिसके बाद 60 बटालियन सीआरपीएफ के कमाडेंट आनंद कुमार जेराई, एएसपी नाथूसिंह मीणा ने जिला पुलिस और सीआरपीएफ की सयुंक्त टीम बनाई और छापेमारी कर प्लांट किए गए बमों को सतर्कता बरतते हुए बरामद किया और उसे डिटेक्ट किया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने करीब एक किलोमीटर के क्षेत्र को अपनी सुरक्षा घेरे में ले लिया.
सभी केन बम एक दूसरे से था कनेक्ट
बरामद 8 केन बम का वजन लगभग 6 किलोग्राम था, जो करीब सौ मीटर के कोडेक्स वायर से एक दूसरे के कनेक्ट था. सभी बरामद बमों को सीआरपीएफ की बीडीडीएस दस्ता ने सावधानीपूर्वक नष्ट कर दिया. पोड़ाहाट के जगंलों में भाकपा माओवादी संगठन सक्रिय हैं जो हमेशा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से सीरीज केन बम लगाने का काम करते रहता है. भाकपा माओवादी संगठन के खिलाफ आईपीसी की धारा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, युएपीए एक्ट और सीएलए एक्ट के तहत गोइलकेरा थाना में मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढे़ं:-रिश्ता शर्मसारः चाईबासा में पिता पर बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप
ये टीम में रही शामिल
सर्च अभियान के दौरान सीआरपीएफ 60 बटालियन के सहायक कमांडेंट पंकज राय, सुजीत कुमार, धीरेंद्र पाठक, सोनुवा थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, गोइलकेरा थाना प्रभारी विकास कुमार के अलावा जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मौजुद रहे.