चाईबासा: हो भाषा वारंग क्षिति लिपि शिक्षक संघ की घंटी आधारित शिक्षक शिक्षिकाओं ने विधायक दीपक बिरुवा से मुलाकात की. जहां हो भाषा की पढ़ाई निरंतर जारी रखने की मांग की गई है, जिससे छात्र-छात्राओं को हो भाषा वारंग क्षिति लिपि की जानकारी मिल सके और भाषा का विकास हो सके.
हो भाषा वारंग क्षिति लिपि शिक्षक संघ
बता दें शुक्रवार को हो भाषा वारंग क्षिति लिपि शिक्षक संघ की घंटी आधारित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विधायक के आवासीय कार्यालय सरनाडीह पर ज्ञापन सौंपा हैं. इसमें बताया गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी पश्चिमी सिंहभूम के ज्ञापांक 1688 दिनांक 13.08.2019 में उपायुक्त से प्राप्त सहमति के आलोक में जिला अंतर्गत सरकारी उच्च, माध्यमिक व प्रारंभिक विद्यालयों में भाषा/विषय- हो भाषा के पठन पाठन निरंतर जारी रहे. इससे छात्रों को हो भाषा वारंग क्षिति लिपि की जानकारी मिले और भाषा का विकास हो सके.
इसे भी पढ़ें-बच्चे को लेकर पिता फरार, बेटे की वापसी के लिए मां खटखटाएगी न्यायालय का दरवाजा