झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने खेतों में बहाया पसीना, हल-बैल से खेतों की जुताई करते आए नजर - मधु कोड़ा ने की खेती

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा समय का पूरा उपयोग कर रहे हैं. मंगवार को वो अपने गांव जगन्नाथपुर स्थित पताहातू में खेतों की जुताई करते नजर आए. उन्होंने युवाओं से भी परंपरागत कार्य से जुड़ने की अपील की है.

former-cm-madhu-koda-plowed-fields-in-chaibasa
हल चलाते मधु कोड़ा

By

Published : May 25, 2021, 9:53 PM IST

चाईबासा: वैश्विक महामारी कोरोना में सभी अपने-अपने घरों में हैं. सभी लोग अपने समय का किसी न किसी काम में उपयोग कर रहे हैं. झारखंड प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा अपने गांव जगन्नाथपुर स्थित पताहातू में खेतों की जुताई कर रहे हैं. मधु कोड़ा ने खेतों में खुद हल- बैल लेकर उतर गए हैं.

इसे भी पढ़ें: यास की दस्तक से पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन अलर्ट, लोगों को घरों में रहने की दी हिदायत

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने युवा वर्ग से आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले समय में खाद्य पदार्थों की काफी मांग होगी, इसको देखते हुए खाद्य पदार्थों के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, युवा वर्ग खेती-बाड़ी जैसे परंपरागत कार्य से जुड़ें. पढ़ लिख कर युवा वर्ग नौकरी और अन्य व्यवसाय की ओर रुख कर लेते हैं. उनके लिए भी यह एक प्रेरणादायक है कि पढ़ लिख कर उन्नत तकनीक से खेती बागवानी और पशुपालन जैसे कार्य से जुड़े और अपने राज्य का नाम रोशन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details